
हेलो दोस्तों, यह कहानी है एक नौकर की। शिवम नौकरी की तलाश में घूमते-घूमते थक जाता है। तो वह रोड के किनारे बैठकर आराम करने लगता है। तभी सामने दीवार पर लगे हुए पर्चे पर नजर पड़ती है। जिसमें लिखा हुआ था, “जवान और खूबसूरत लड़कों की जरूरत है। सैलरी भी ₹40,000 महीना।” वह पढ़कर मुस्कुराने लगा और मन ही मन में सोचने लगा कि जहां कोई ₹5,000 भी सैलरी देने को तैयार नहीं है और यह ₹40,000 देंगे। उस पर्चे पर नंबर भी दिया होता है। शिवम मोबाइल निकालकर उस नंबर को डायल करता है। फोन सामने से एक लड़की उठाती है। फिर शिवम उस पर्चे के बारे में पूछता है, “मैडम, मैंने इस पर्चे पर नौकरी का इस्तेमाल देखा है। क्या सच में आपके यहां नौकरी है?” सामने वाली मैडम कहती हैं कि “आपकी उम्र कितनी है और देखने में गोरे तो हो।” शिवम कहता है, “मेरी उम्र 20 साल की है। मैं काफी सुंदर भी हूं।” मैडम कहती है, “ठीक है, मैं तुम्हें पता बताती हूं। आप उसी पते पर पहुंच जाना।” शिवम तुरंत ही उस पते पर पहुंच जाता है। दरवाजे की घंटी बजाता है। तो एक लड़की दरवाजा खोलती है। वह लड़की शिवम को देखकर एक आदमी के पास जाती है। वह आदमी दिखने में गुंडे की तरह लग रहा था। शिवम उस मकान उसके पास चारों तरफ से देख रहा था। वहां बहुत सारे लड़के और लड़कियां भी थीं। वे एक दूसरे से बहुत ही अजीब तरह से व्यवहार कर रहे थे। फिर शिवम उस गुंडे की शक्ल वाले आदमी से पूछताछ करता है, “सर, आपके ए पी एल पर काम के बारे में लिखा था। क्या सच में मुझे काम मिल जाएगा?” वह आदमी शिवम को ध्यान से देखता है, “हां, मिल जाएगा पर पता नहीं तुम यह काम कर पाओगे या नहीं?” “सर, मुझे इस वक्त काम की बहुत आवश्यकता है। आप मुझे जैसा भी बताएंगे मैं कर लूंगा। बस आप मुझे काम पर रख लीजिए।” आदमी कहता है, “ठीक है, मैंने तुमको काम पर रख लिया। तुम जितने ज्यादा ग्राहकों के पास जाओगे, उतने ही तुम्हें पैसे मिलेंगे।” शिवम कहता है,
“मतलब मुझे करना क्या होगा? मैं समझा नहीं।” मैडम बताती है, “तुमने यह सुना होगा कि लोग जरूरत पूरी करने के लिए लड़कियों को बुलाते हैं और अपनी जरूरत पूरी होने के बाद उन्हें पैसे देते हैं। इसी तरह अमीर घरों की औरतें भी अपनी जरूरत पूरी करने के लिए सुंदर और जवान लड़कों को बुलाती हैं और बदले में ढेर सारा पैसा देती हैं। बस तुम्हें यही करना है।” शिवम को अभी पूरी तरह से समझ नहीं आता है कि आखिर यह आदमी किस काम के लिए कह रहा है, पर पैसों की ज्यादा जरूरत होने की वजह से वह हां कर देता है। फिर वह आदमी शिवम के लिए अच्छे कपड़े मंगवाता है जिससे वह अमीर घर में जाने के लायक बन जाए। शिवम नए कपड़े पहनकर बिल्कुल हीरो लग रहा था। फिर वह आदमी शिवम को पता देकर उसे उस घर में भेज देता है और वह उस पते पर पहुंच जाता है। घर बड़ा ही शानदार था। शिवम मन ही मन में सोच रहा था और कह रहा था कि इतना शानदार घर तो मैंने आज तक नहीं देखा। डोरबेल बजाता है। तो एक औरत दरवाजा खोलती है। उस औरत ने मिनी कपड़े पहन रखे थे और कहती है, “तुम्हें उस आदमी ने भेजा है ना?” शिवम ने कहा, “हां।” और फिर वह औरत शिवम को अंदर ले जाती है और सोफे पर बैठाकर कमरे में चली जाती है और खूब सारे पैसे लाकर शिवम को देती है। शिवम उन पैसों को देखकर कहता है, “मैडम, आपने तो मुझसे कुछ काम करवाया ही नहीं, फिर आप मुझे किस चीज के पैसे दे रही हैं?” औरत शिवम के बिल्कुल करीब आकर बैठ गई और शिवम के चेहरे पर अपना हाथ फेरने लगी। “कि तुम्हारा काम बस इतना है जैसा मैं कहूं वैसा करो और जैसा मैं करूंगी वैसा मुझे करने दो।” शिवम को इस तरह से छूना पसंद नहीं आ रहा था, पर पैसों की लालच में वह ज्यादा बोल नहीं पा रहा था। तभी औरत ने शिवम के शर्ट के बटन खोलने शुरू कर दिए। शिवम को यह देखकर गुस्सा आ गया और उठकर खड़ा हो गया, “मैं यह नहीं कर सकता। यह पकड़ो अपने।”
पैसे और मुझे जाने दो। औरतें अपनी इज्जत बचाने के लिए अपनी जान तक दे देती हैं और तुम पैसा देकर अपनी इज्जत उतरवा रही हो, तुम्हें शर्म नहीं आती? यह कहकर शिवम वहां से चला गया। और मेहनत मजदूरी करके इज्जत की रोटी खा रहा है। दोस्तों, आपको इस तरीके से अगर अच्छी-अच्छी स्टोरी सुननी हो,